छाांगुर बाबा (Chhangur Baba) के रैकेट को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में जमालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' (Jamaluddin alias Changur Baba) ने और भी कई बड़े राज खोले हैं। उसने बताया कि कैसे धर्मांतरण करवाने के लिए उसने अपने गुर्गों की बड़ी फौज तैयार कर रखी थी, इसी क्रम में छांगुर बाबा "शिजार-ए-तैय्यबा" (Shezar a taiyba) पुस्तक का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की योजना पर काम भी कर रहा था। इसके लिए छांगुर बाबा (Chhangur Baba) ने बड़े पैमाने पर पुस्तक छपवाई थी, ताकि इसकी मदद से हिंदू लड़कियों का ब्रेनवॉश किया जा सके। छांगुर (Chhangur Baba) ने कथित रूप से ऐसी पुस्तकें छपवाने की योजना बनाई जिनमें हिंदू धर्म की बुराई और इस्लाम का महिमामंडन के साथ ही कई भ्रामक बातें भी थीं, ATS को छांगुर के ठिकाने से ये किताब मिली, तब इस बात का खुलासा हुआ। <br /> <br /> <br />#chhangurbaba #crimenews #blackmagic #ChhangurBaba #ReligiousConversion #VictimTestimony #ISIConnection #ForcedConversion #UttarPradesh #HinduWomen #ForeignFunding #ATSInvestigation #Balrampur #NepalLink #AntiNationalActivities #ConversionNetwork #VictimRevelations<br /><br />~HT.178~CO.360~ED.276~GR.125~